सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मारकुंडी घाटी में सोयाबीन से लदा ट्रक तेज रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी घायल हो गए. वहीं ट्रक में रखा सोयाबीन सड़कों पर गिर गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सोनभद्र: सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और खलासी घायल - driver injured in road accident
सोनभद्र में सोयाबीन से लदा ट्रक राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया.
![सोनभद्र: सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और खलासी घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2829164-603-0bd06e15-d5bb-408c-b84f-45676d9c6364.jpg)
सोयाबीन से भरा ट्रक हुआ अनियंत्रित
सोयाबीन से भरा ट्रक पलटा.
घायल खलासी ने बताया कि सोयाबीन से लदा ट्रक कानपुर से रांची जा रहा था. मारकुंडी मोड़ पर ट्रक एक गड्ढे में आ गया, जिससे वह पलटकर गिर गया. वहीं ट्रक में रखा सोयाबीन सड़क पर बिखर गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस ने बताया कि मारकुंडी मोड़ के पास गड्ढा होने के कारण ट्रक का पहिया गड्ढे में आ गया और ट्रक ड्राइवर अपना आपा खो बैठा जिससे यह हादसा हो गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST