उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र हत्याकांड में घायलों के पैसा न देने पर ट्रामा सेंटर से दी गई छुट्टी - सोनभद्र खबर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए गोलीकांड के तीन घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया था. यहां इन घायलों से रोजाना 300 रुपये मांगे जा रहे थे. जब घायलों के परिजन पैसे नहीं दे पाए तो उन्हें अस्पताल से जबरन छुट्टी दे दी गई.

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज.

By

Published : Jul 21, 2019, 12:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: घोरावल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में बीती 17 जुलाई को हुए गोलीकांड में घायल तीन मरीजों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. इनको बिना इलाज के 2 दिन बाद डॉक्टरों ने छुट्टी देकर घर भेज दिया. हालत गंभीर होने पर मरीज एक बार फिर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. मरीजों का आरोप है कि उनसे 300 रुपये प्रतिदिन मांगा जा रहा था. पैसे न देने पर उनको जबरन छुट्टी दे दी गई.

देखें वीडियो.
  • बीती 17 जुलाई को घोरावल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में गोलीकांड हुआ था.
  • इस गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हो गए थे.
  • घायल 5 लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था.
  • वाराणसी में इलाज करा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था.
  • घायलों को बिना इलाज के 2 दिन बाद डॉक्टरों ने छुट्टी देकर घर भेज दिया.
  • ट्रामा सेंटर से आए मरीजों का आरोप है कि उनसे 300 रुपये प्रतिदिन मांगा जा रहा था.
  • हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

डाक्टरों ने बिना इलाज के वापस कर दिया, जब एंबुलेंस के लिए कहा गया तो डाक्टरों ने अभद्र भाषा का प्रयोग​ किया और कहा कि अपने साधन से वापस जाओ. सरकार की तरफ से भी कोई व्यवस्था नहीं की गई.
-रामनाथ, घायल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details