सोनभद्र: घोरावल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में बीती 17 जुलाई को हुए गोलीकांड में घायल तीन मरीजों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. इनको बिना इलाज के 2 दिन बाद डॉक्टरों ने छुट्टी देकर घर भेज दिया. हालत गंभीर होने पर मरीज एक बार फिर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. मरीजों का आरोप है कि उनसे 300 रुपये प्रतिदिन मांगा जा रहा था. पैसे न देने पर उनको जबरन छुट्टी दे दी गई.
- बीती 17 जुलाई को घोरावल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में गोलीकांड हुआ था.
- इस गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हो गए थे.
- घायल 5 लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था.
- वाराणसी में इलाज करा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था.
- घायलों को बिना इलाज के 2 दिन बाद डॉक्टरों ने छुट्टी देकर घर भेज दिया.
- ट्रामा सेंटर से आए मरीजों का आरोप है कि उनसे 300 रुपये प्रतिदिन मांगा जा रहा था.
- हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.