सोनभद्र:उम्भा में हुए गोलीकांड के आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को एससीएसटी कोर्ट में पेश किया. इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन मामले में एक पक्षी कार्रवाई कर रहा है.
सोनभद्र गोलीकांड: बचाव पक्ष के वकील का आरोप, 'पुलिस और प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है' - सोनभद्र समाचार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में उम्भा में हुए गोलीकांड मामले में वकील का आरोप है कि पूरे मामले में एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है. मामले की विवेचना निष्पक्ष रूप से नहीं की जा रही है.
सोनभद्र गोलीकांड के आरोपी पोर्ट में हुए पेश.
उम्भा गोलीकांड में बचाव पक्ष के वकील का आरोप-
- वकील शेष नारायण दीक्षित का आरोप मामले की विवेचना निष्पक्ष रूप से नहीं की जा रही है.
- दूसरा पक्ष जिस को आरोपी बनाया गया है उनकी तरफ भी कई लोग घायल हुए हैं.
- प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने इनकी तरफ से मामला दर्ज नहीं किया.
- यह पॉलीटिकल ड्रामा ज्यादा है. लोगों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.
- दूसरे तरफ से भी 10 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं, लेकिन एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
- इस मामले में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है.
कोमल जो कि भदोही में स्टेशन मास्टर हैं उस दिन ड्यूटी पर थे और एसडीएम के मीटिंग में थे. स्टेशन पर काम कर रहे थे. घटना की बात पर जब वो वहां से चले तो इनको कैंट स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. यह तो बहुत ही गलत चल रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.
-शेष नारायण दीक्षित, एडवोकेट, बचाव पक्ष
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST