उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, कई लोग घायल - dispute between two parties

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो पक्षों में जमीन के विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर सोमवार सुबह जमकर मारपीट हो गई. वहीं जानकारी होने पर मौके पर पहुंती पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा.

ETV Bharat
जमीनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट.

By

Published : Jan 27, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष के 6 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

जमीनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट.

दो पक्षों में जमीनी विवाद
मामला जिले के चोपन थाने का है. जहां डाला पुलिस चौकी के चूड़ी गली में दो पक्षों में जमीन के विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर सोमवार सुबह जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष के लगभग 6 लोग घायल हो गए. वहीं मारपीट की सूचना लगने पर डाला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां सभी घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया. जहं डॉक्टरों ने कई लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जमीन के पैसे को लेकर मारपीट
इस संबंध में घायल पक्ष के कांता प्रसाद का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन किसी दूसरे को बेच दी थी. जमीन बेचने वाले के यहां हमारा 50 हजार रुपये बाकी था. जब हम लोगों को पता लगा की जमीन बेच दी है तो पंचायत के पास जाकर इसका हिसाब किताब किया गया. तो दूसरे पक्ष के ऊपर जमीन का 47 हजार रुपये देने का निकला. पैसा मांगने पर टालमटोल करते रहते थे. बाद में इन लोगों ने इकट्ठा होकर हम लोगों के पक्ष के लोगों को मारा पीटा.

चूड़ी गली डाला का यह मामला है. यह मारपीट करके लाए गए हैं. कई लोगों का सर फटा है. तीन-चार लोगों को मेडिकल कराकर और प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
-डॉ. अभय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details