उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: इलाहाबाद बैंक में लाखों की चोरी - सोनभद्र पुलिस

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चोरों ने रविवार देर रात इलाहाबाद बैंक की शाखा की दीवार तोड़कर तिजोरी रखे 5 लाख 97 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv  bharat
इलाहाबाद बैंक में लाखों रूपये की हुई चोरी

By

Published : Feb 24, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: घोरावल थाना इलाके के औराही में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से रात में चोरों ने दीवार तोड़ कर लाखों रुपये चोरी कर लिये. सोमवार सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक में पहुंचे तो हैरान रह गए. जिसके बाद बैंक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता लगा 5 लाख 97 हजार रूपये तिजोरी से गायब हैं. इस मामले में शाखा प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इलाहाबाद बैंक में लाखों रूपये की हुई चोरी
जानें पूरा मामला
  • सोनभद्र के घोरावल कोतवाली इलाके के औराही गांव में इलाहाबाद बैंक की शाखा है.
  • रविवार रात में चोरों ने इलाहाबाद बैंक शाखा की दीवार में सेंध लगाई
  • चोरों ने बैंक की तिजोरी काटकर उसमें रखे 5 लाख 97 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया.
  • सोमवार को जब बैंक प्रबंधक सहित अन्य बैंक कर्मी शाखा में पहुंचे तो तिजोरी कटी हुई देखकर हैरान रह गए.
  • पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
  • पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव सहित एसओजी की टीम और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.
  • पुलिस का कहना है कि, इस संबंध में जल्द खुलासा किया जाएगा.

बैंक प्रबंधक ने बताया है कि तिजोरी में 5 लाख 97 हजार रूपये रखा हुआ था. वह वहां से गायब है. पुलिस ने वहां पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही इसमें जो लिप्त होंगे उनको गिरफ्तार कर धनराशि को बरामद किया जाएगा.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details