उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में मिट्टी धंसने से मनरेगा मजदूर की मौत

यूपी के सोनभद्र में मनरेगा का काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सोनभद्र में मजदूर की मिट्टी धसने से हुई मौत
सोनभद्र में मजदूर की मिट्टी धसने से हुई मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 5:36 PM IST

सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के लिलासी गांव में मनरेगा में काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो गई. लिलासी गांव में बंधी निर्माण का कार्य हो रहा था. इसी दौरान जमीन की मिट्टी लगभग छह फीट तक धंस गयी, जिससे मजदूर मनमोहन निवासी जामपानी गांव मिट्टी में दब गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ग्राम प्रधान और सचिव पर लापरवाही का आरोप

म्योरपुर के लिलासी गांव में मनरेगा का काम काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम मजदूरों के लिए नहीं किए गए. इसी वजह से मिट्टी धंसने से जब मजदूर मिट्टी में दब गया तो उसे निकालने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं थे. ग्रामीणों ने मजदूर को जब तक मिट्टी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी में दबे मजदूर को तत्काल म्योरपुर सीएचसी भेजा गया, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details