सोनभद्र: प्रशासन के बुलडोजर के खौफ से खुद से अतिक्रमण हटवाते समय बुधवार रात्रि सोनभद्र के शाहगंज कस्बे में बड़ा हादसा हो गया. कटर से बारजा काटते समय अचानक आरसीसी स्लैब टूट के गिर गया और मलबे में दबकर मजदूर की मौत हो गई. साथ ही मकान मालिक के पुत्र के पेट में सरिया घुस गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी है.
योगी सरकार 2.0 में जिस तरह से अतिक्रमण कारियों के खिलाफ बाबा का बुल्डोजर चल रहा है. उससे लोगों में खौफ का माहौल है. इसी कड़ी में शाहगंज में बुधवार को बुल्डोजर की कार्रवाई शुरू हुई तो हड़कम्प मच गया. बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए लोगों के घरों को भी तोड़ा गया. वहीं, देर शाम तक कार्रवाई किए जाने के बाद अगले दिन के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी गयी थी. इस बीच अतिक्रमण की जद में चिह्नित किए तमाम लोग खुद से अपने मकान-दुकान के चिह्नित हिस्से को तोड़ने में लग गए.
यह भी पढ़ें-सोनभद्र में उधारी के 10 रुपये मांगने पर युवक ने चाट विक्रेता की कर दी हत्या