उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: राशन के बदले मिली पिटाई, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

यूपी में सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोले में सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए एक युवक को दबंग कोटेदार और उसके गुर्गों ने जमकर पीट दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
धरना देते ग्रामीण

By

Published : Dec 24, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोले में सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए एक युवक को दबंग कोटेदार और उसके गुर्गों ने जमकर पीट दिया. जिससे युवक के कंधे की हड्डी टूट गई. राशन लेने गए युवक ने कम गल्ला देने का विरोध किया था. वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.

कोटेदार ने की युवक की पिटाई.

कोटेदार कर रहा राशन की धांधली

  • जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला का मामला है.
  • राशन लेने गए गांव के वीरेंद्र को कोटेदार ने जमकर पीटा.
  • पिटाई से युवक की कंधे की हड्डी टूट गई.
  • जिले के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे.
  • ग्रामीणों का कहना था कि राशन लेने गए एक युवक की दबंग कोटेदार ने जमकर पिटाई की.

इसे भी पढ़ें - मैनपुरी: किसान दम्पति ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- बिजली विभाग की लापरवाही से हैं परेशान

कोटेदार है दबंग
ग्राम प्रधान पति गोपाल का कहना है कि घटना सही है कोटेदार दबंग है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. उस शिकायत पर कोई ध्यान और अमल नहीं किया गया. कोटेदार कहता है कि हम को ऊपर से कमीशन देना पड़ता है, मैं मजबूर हूं, क्या करूं. बहुत सारे लोगों को एक यूनिट कम देते हैं. 500 ग्राम से लेकर 1 किलो तक राशन काट कर दिया जाता है.

वीरेंद्र ने बताई आपबीती
वीरेंद्र ने बताया कि मैं गल्ला लेने गया था. मेरा तीन यूनिट का कार्ड था, कोटेदार बोल रहा था तीन यूनिट नहीं मिलेगा,अधिकारियों को पहुंचाता हूं, दो यूनिट में भी 500 ग्राम कम दे रहा था. तब हम जब पूरा देने की बात कहें तो उसने कहा कि पूरा नहीं देंगे जो करना है कर लेना और तुरंत गाली देने लगा. कोटेदार ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे मेरे के कंधे की हड्डी टूट गई.

पूर्ति अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. इस मामले की जांच कराई है. जांच रिपोर्ट में आया है कि आधा किलो कम खाद्यान्न को लेकर विवाद हुआ था. कोटेदार का कहना है 20 किलो दिए हैं और पीड़ित का कहना है कि कम दिए हैं. कुछ अन्य लोगों ने भी बताया है कि आधा से 1 किलो राशन काटकर कोटेदार देता है. जल्द ही कोटेदार पर हम कार्रवाई भी करेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details