उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र. कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों ने डीएम को सौंपे 1300 खाद्यान्न किट - कोरोना समाचार

सोनभद्र में सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों ने जरूरतमंदो और असहाय लोगों के लिए 1300 खाद्यान्न किट जिलाधिकारी को सौंपी. कर्मचारियों के इस कार्य की डीएम ने सराहना की है.

etv bharat
कोटक बैंक के कर्मचारियों ने डीएम को दिए 1300 खाद्यान्न किट

By

Published : Apr 22, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरा देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो और असहायओं को खाद्यान्न की किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इसके लिए जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ-साथ समाजसेवी भी आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के लोग भी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं. वहीं सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को 1300 खाद्यान्न किट सौंपे. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हमने इसे जिला अधिकारी को इसलिए दिया है कि यह किट जरूरतमंदो और असहाय लोगों को मिल सके, जिससे उनको भोजन की दिक्कत ना हो.

कर्मचारियों ने डीएम को सौंपे 1300 खाद्यान्न किट
जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से सराहनीय पहल की गई है. बैंक के कर्मचारियों ने 1300 खाद्यान्न किट जिला अधिकारी को सौंपे है. इसके अलावा बैंक की तरफ से आने वाले दिनों में और भी राशन किट मुहैया कराने का भरोसा दिया है. इस किट में चावल, आटा, दाल, तेल, नमक और आलू सहित दैनिक उपयोग की चीजें रखी गई हैं.

कई अधिकारीगण मौजूद रहे

सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कोटक महिंद्रा बैंक के शाखा प्रबंधक अन्य स्टॉफ की मौजूदगी में खाद्यान्न किट को जिलाधिकारी को सौंपे गए. इस दौरान जिला अधिकारी एस.राजलिंगम मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का कार्य काफी सराहनीय है. इस संकट की घड़ी में कोटक महिंद्रा बैंक का अन्नदाता रूपी कार्य सराहानीय है और मैं बैंक के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details