सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरा देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो और असहायओं को खाद्यान्न की किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इसके लिए जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ-साथ समाजसेवी भी आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के लोग भी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं. वहीं सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों ने जिला अधिकारी को 1300 खाद्यान्न किट सौंपे. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हमने इसे जिला अधिकारी को इसलिए दिया है कि यह किट जरूरतमंदो और असहाय लोगों को मिल सके, जिससे उनको भोजन की दिक्कत ना हो.
कर्मचारियों ने डीएम को सौंपे 1300 खाद्यान्न किट
जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से सराहनीय पहल की गई है. बैंक के कर्मचारियों ने 1300 खाद्यान्न किट जिला अधिकारी को सौंपे है. इसके अलावा बैंक की तरफ से आने वाले दिनों में और भी राशन किट मुहैया कराने का भरोसा दिया है. इस किट में चावल, आटा, दाल, तेल, नमक और आलू सहित दैनिक उपयोग की चीजें रखी गई हैं.
कई अधिकारीगण मौजूद रहे