सोनभद्र:जिले में धान क्रय केंद्रों पर हाइब्रिड धान नहीं खरीदे जाने के विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसान गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंच गए. पुलिस ने किसानों को कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर सड़क पर ही रोक लिया. सदर कोतवाल अविनाश चंद्र सिन्हा के साथ एसडीएम फोर्स के साथ भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों से ज्ञापन लिया और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. पुलिस के रोकने के कारण किसान बेहद नाराज दिखाई दिए.
धान खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया
हाइब्रिड धान नहीं खरीदने पर भड़के किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - सोनभद्र किसानों का प्रर्दशन
सोनभद्र में हाइब्रिड धान नहीं खरीदे जाने के विरोध में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंच गए. पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर सड़क पर ही रोक लिया.
किसानों ने धान खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया है. किसानों का कहना था कि 23 जनवरी से ही लखनऊ से धान खरीद का पोर्टल बंद बता कर अधिकारी केंद्रों पर धान की खरीद नहीं कर रहे हैं. इससे किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों ने कहा कि सरकार ने उन्हें सब्सिडी पर हाइब्रिड धान उपलब्ध कराया था. अब किसान हाइब्रिड धान बेचने के लिए केंद्र पर जा रहा है तो उसके धान को खराब बताकर खरीद बंद कर दी गई है. इसके साथ-साथ केंद्रों पर न तो छाया की व्यवस्था है और न ही पानी की व्यवस्था है. टोकन व्यवस्था का भी बुरा हाल है.
किसानों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर रोका
किसान गुरुवार को बड़ी संख्या में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट जा रहे थे. पुलिस बल ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर कृपा शंकर पांडे ने किसानों से वहीं पर ज्ञापन ले लिया. एसडीएम ने किसानों को समस्याओं के समाधान और ज्ञापन को जिलाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. किसान जिलाधिकारी से मिलने से रोके जाने पर काफी नाराज दिखाई दिए..