सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में किसानों को कृषि योजनाओं से संबंधित जानकारी और उत्पादकता बढ़ाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान विभिन्न फसलों से संबंधित 6 विशेषज्ञ वैज्ञानिक मौजूद रहे. उन्होंने किसानों से फसलों में आने वाली दिक्कत के संबंध में जाना और उसके रखरखाव और उत्पादकता के विषय में जानकारी दी.
पांच सौ से अधिक किसानों ने मेले में लिया हिस्सा
वैज्ञानिकों ने इस दौरान दलहन एवं तिलहन फसलों की उत्पादकता रेशम विभाग से संबंधित संचालित योजनाएं, पशुपालन विभाग और फलों की सिंचाई सहित तमाम विषयों पर किसानों को जानकारी दी. इस दौरान पांच सौ से अधिक किसान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से इस मेले में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी एवं कृषि से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
अनुदान से संबंधित मिली जानकारियां
इस मेले के संबंध में रतिराम मौर्या का कहना है कि इसके माध्यम से अनुदान से संबंधित जानकारियां किसानों को मिली है. वैज्ञानिक जो आते हैं वह हमसे फसलों में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानते हैं और उसके निदान के संबंध में हम लोगों को जानकारी देते हैं. इससे हम लोगों को काफी फायदा होता है.