उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: कांवरियों के मौत पर परिजनों ने की सरकार से अपील, मांगा मुआवजा

उत्तर प्रदेश में कांवरियों के मौत पर उनके परिवार वालों नें सरकार से मुआवजे की मांग की है. साथ ही दोषी अधिकारियों को दंडित करने के लिए भी मुख्यमंत्री से अपील की है.

कांवरियों के मौत पर उनके परिवार वालों नें सरकार से मुआवजे की मांग है.

By

Published : Aug 10, 2019, 1:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के चोपन थाना इलाके की सिंदुरिया गांव के शिव भक्त सोमवार को कांवर लेकर जा रहे थे. इस दौरान बिजली की चपेट में आने से दो कांवरियों की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं 24 से अधिक कांवरिया घायल हो गए थे. इस घटना के बाद उनके परिजन कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और जिलाधिकारी को मुआवजा और दोषी अधिकारियों को दंडित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

कांवरियों के मौत पर उनके परिवार वालों नें सरकार से मुआवजे की मांग है.

परिजनों की मांग

  • जिन परिवार के कांवरियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दी जाए.
  • यात्रा के समय करंट लगने से घायल हुए कावरियों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.

  • परिजनों का कहना है कि प्रशासन की चूक की वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई.
  • दरअसल इस घटना में दो कांवरियों की मौत हो गई थी, जबकि 24 से अधिक घायल हो गए.

कांवरियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक पीड़ित कांवरियों के परिजनों से मिलने नहीं गया. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उनको मुआवजा नहीं मिला तो रोड पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.

पढ़ें-सोनभद्र: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उम्भा पीड़ितों के लिये सरकर से भूमि की मांग




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details