उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जूनियर इंजीनियर्स को विभागीय कार्यों की दी जा रही ट्रेनिंग - sonbhadra news

सोनभद्र में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा नए इंजीनियर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें विभागीय कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है.

जानकारी देते सीनियर इंजीनियर

By

Published : May 5, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिले में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा नगर के एक होटल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन जिले के सभी जूनियर इंजीनियर को विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान बताया गया कि उपभोक्ताओं के साथ कैसा संबंध स्थापित करना है. ट्रांसफार्मर के जलने पर अधिकारियों से किस तरह पत्राचार किया जाए, ऐसी तमाम समस्याओं के संबंध में नए जूनियर इंजीनियर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

सोनभद्र: जूनियर इंजीनियर्स को दी जा रही विभागीय जानकारी
  • नए जूनियर इंजीनियरों को विभागीय कार्यों की दी जा रही है पूर्ण जानकारी.
  • अधिकारियों से पत्राचार करना, उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराना, समस्याओं का समाधान किस प्रकार से हो, यह सब जानकारी दी जा रही है.
  • प्रशिक्षण शिविर लगाकर इंजीनियर्स को किया जा रहा है प्रशिक्षित.

प्रशिक्षण दे रहे संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि विद्युत विभाग में नए जूनियर इंजीनियर आए हैं, जिन्हें विभागीय कार्यों की पूर्ण जानकारी नहीं है कि किस तरह से अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाना है, किस तरह समय से ट्रांसफार्मर लेने हैं व कैसे उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करानी है और उनकी समस्याओं का किस तरह से समाधान किया जाना है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details