उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन - सोनभद्र खबर

सोनभद्र के ग्रामसभा मदार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मैक्स हॉस्पिटल वाराणसी के डॉ. एके यादव, डॉ. जावेद रहमान डॉ. राज कुमार सिंह आदि लोग मौजुद रहे. इस शिविर में लगभग 250 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन

By

Published : Mar 16, 2021, 8:24 PM IST

सोनभद्र: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा ग्रामसभा मदार में विंध्य युवा संगठन की अगुवाई में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मैक्स हॉस्पिटल वाराणसी के डॉ. एके यादव, डॉ. जावेद रहमान डॉ. राज कुमार सिंह और उनके सहयोगियों के देखरेख में यह कार्यक्रम किया गया. इस शिविर में लगभग 250 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिससे ग्राम सभा के लोग बहुत प्रफ्फुलित हुए और उनमें भविष्य में रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता भी बढ़ी. कार्यक्रम के समापन में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया गया.

स्वास्थ्य परीक्षण और जागरुकता शिविर में उपस्थित रहे सैकड़ो ग्रामीण
रॉबर्टसन ब्लॉक के मदार गांव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोग मौजूद थे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह ने बताया कि हम राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ समाज सेवा की अनूठी पहल कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी पार्टी के साथ जुड़ सकें.

इसे भी पढ़ें-14 मार्च को सोनभद्र के बभनी आएंगे राष्ट्रपति, तैयारियां तेज

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के बाद पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा स्वास्थय परीक्षण शिविर के बाद सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें गुलाब सिंह कतवरिया, श्री नरेंद्र सिंह महुलिया, श्री धर्मदेव सिंह कतवरिया, श्री शरद सिंह मदार, एवं अनुराधा शुक्ला आदि लोगों ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह ने दिलाई. इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, मीडिया प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, आरके यादव, जिला सचिव हिमांशु, जिला सचिव कार्यालय कौशल सिंह, नगवा ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सोनू सिंह एवं उपाध्यक्ष प्रभावती देवी, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष नील प्रताप सिंह जी, आयुष जी, गौरव शुक्ला जी, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details