उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती में मिली अनियमितता

यूपी के सोनभद्र जिले में अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती में अनियमितता सामने आई है. बीएसए और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से काफी अनियमितता बरती जा रही हैं.

etv bharat
अध्यापकों की तैनाती में मिली अनियमितता

By

Published : Dec 28, 2019, 8:02 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कान्वेंट स्कूल की तरह पढ़ सके, इसके लिए प्रत्येक विकासखंड से कुछ विद्यालयों का चयन किया गया है. चयनित विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की तरह बनाया गया है. लेकिन इन विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती को लेकर शिक्षा विभाग ने मनमानी करते हुए विद्यालयों में मानक के विपरीत अध्यापकों की तैनाती कर दी है.

अध्यापकों की तैनाती में मिली अनियमितता

अध्यापकों की तैनाती में अनियमितता

  • अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती में अनियमितता सामने आई है.
  • इसको लेकर कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से अनियमितता की शिकायत की.
  • बीएसए और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी काफी अनियमितता बरत रहे हैं.
  • विभाग की तरफ से इन विद्यालयों में आठ से अधिक अध्यापकों की तैनाती की गई है.
  • जनपद के अन्य परिषदीय विद्यालयों में कई जगह पर एक भी अध्यापक मौजूद नहीं थे.
  • कई संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत की.
  • जिलाधिकारी ने इसकी जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी.
  • मामले की जांच में अध्यापकों की अनियमितता सामने आई.
  • अध्यापकों की अनियमितता सामने आने पर जिलाधिकारी ने जांच की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर भेज दी.

अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के अध्यापकों के चयन कर उनकी नियुक्ति किस विद्यालय पर करनी है और संख्या जो मानक है उसके विपरीत नियुक्ति करने का मामला रिपोर्ट में सामने आया है. यह रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.
-एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें:सोनभद्र: 10 लेखपालों की सेवा समाप्त, 45 पर मुकदमा दर्ज

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details