सोनभद्र: जिले में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कान्वेंट स्कूल की तरह पढ़ सके, इसके लिए प्रत्येक विकासखंड से कुछ विद्यालयों का चयन किया गया है. चयनित विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की तरह बनाया गया है. लेकिन इन विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती को लेकर शिक्षा विभाग ने मनमानी करते हुए विद्यालयों में मानक के विपरीत अध्यापकों की तैनाती कर दी है.
अध्यापकों की तैनाती में अनियमितता
- अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती में अनियमितता सामने आई है.
- इसको लेकर कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से अनियमितता की शिकायत की.
- बीएसए और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी काफी अनियमितता बरत रहे हैं.
- विभाग की तरफ से इन विद्यालयों में आठ से अधिक अध्यापकों की तैनाती की गई है.
- जनपद के अन्य परिषदीय विद्यालयों में कई जगह पर एक भी अध्यापक मौजूद नहीं थे.
- कई संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत की.
- जिलाधिकारी ने इसकी जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी.
- मामले की जांच में अध्यापकों की अनियमितता सामने आई.
- अध्यापकों की अनियमितता सामने आने पर जिलाधिकारी ने जांच की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर भेज दी.