सोनभद्र:घोरावल थाना इलाके के कुंभा गांव में 17 जुलाई को भीषण गोलीकांड हुआ था. इस हत्याकांड मे दस लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे. इस जमीन विवाद की जांच करने के लिए सीएम योगी ने 3 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है. इसमें अपर प्रमुख सचिव राजस्व रेणुका कुमार, मुख्य सचिव श्रम दिनेश चंद्रा और मिर्जापुर के मंडलायुक्त आनंद कुमार सिंह शामिल हैं. इस टीम ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों और पीड़ितों के वकीलों से बातचीत की.
सोनभद्र गोलीकांड: अपर प्रमुख सचिव राजस्व की टीम जांच में जुटी, घटनास्थल का करेंगे जायजा
सोनभद्र गोलीकांड को लेकर अपर प्रमुख सचिव राजस्व की तीन सदस्यीय टीम जांच में जुट गई है. घटना के आठवें दिन राजस्व विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय में अधिकारियों और पीड़ितों के वकीलों के साथ बातचीत की. हालांकि प्रमुख अपर सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने मामले के संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
जांच में जुटी राजस्व टीम.
मुख्यमंत्री के आदेश पर घटना के आठवें दिन राजस्व की टीम जिला मुख्यालय पहुंची. इस दौरान जिले के प्रमुख अधिकारियों और पीड़ित पक्ष के वकील से टीम के सदस्यों ने घंटों बात की. वहीं बातचीत करने के बाद यह टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. हालांकि इसके विषय में जब प्रमुख अपर सचिव राजस्व रेणुका कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जांच रिपोर्ट हम सीधे शासन को सौपेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST