उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गठबंधन प्रत्याशी बोले, 'अगर मौका मिला तो संसद में जनता की आवाज बुलंद करुंगा'

गठबंधन से सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं जनता की समस्याओं के लिए में लगातार प्रयासरत रहूंगा.

ईटीवी से बात करते सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल.

By

Published : May 8, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट पर महागठबंधन से सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल चुनावी मैदान में हैं. उनका कहना है कि अगर जनता मुझे सेवा का मौका देती है, तो मैं जनता को सबसे पहले बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराऊंगा.

ईटीवी से बात करते सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल.

गठबंधन प्रत्याशी भाई लाल कोल से बातचीत के कुछ अंश:

सवाल- जीतने के बाद आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?

जवाब- सोनभद्र जिला खनन विभाग का एक बहुत बड़ा केंद्र है, जो कि ठप पड़ा है. यदि यहां की जनता मुझे मौका देती है तो मैं इसकी आवाज में पार्लियामेंट में उठाउंगा. साथ ही यहां सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं, शिक्षा की व्यवस्था बहुत कमजोर है. सबसे पहले मैं इस अव्यवस्था को खत्म करूंगा.

सवाल- आप अपने निर्वाचन क्षेत्र को कैसे विकसित करेंगे. इसके लिए आपके पास क्या प्लान है?

जवाब- इसकी आवाज मैं उठाऊंगा. जो विभाग हैं, उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे. क्षेत्र और गांव के लिए लड़ाई लड़ेंगे. अधिकारियों से मिलेंगे. जो भी सरकार बनेगी उसमें अपनी आवाज बुलंद करेंगे. मैं जनता की समस्याओं के लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा.

सवाल- इस चुनाव के लिए आपका क्या नारा है?

जवाब- हमारा नारा है "काम किया है काम करेंगे, झूठे वादे नहीं करेंगे". जनता इस नारे पर विश्वास करती है.

सवाल- MPLAD फंड की हमेशा दुरुपयोग की बात आती है, आप इसको कैसे खर्च करेंगे.

जवाब- हमारा क्षेत्र, हमारा गांव. सांसद निधि नहीं, यहां प्रधानमंत्री निधि भी आ जाए तब भी कम पड़ेगा. क्योंकि यहां की समस्याएं अनेक हैं. हमारे सोनभद्र में ओबरा विधानसभा, दुद्धी विधानसभा यहां सिंचाई व्यवस्था बिल्कुल सुस्त हैं. यहां जितना ही पैसा आ जाए कम पड़ेगा. किसानों के विकास के लिए, नौजवानों के विकास के लिए हम सांसद निधि का जो भी धन आएगा उसका उचित और जहां आवश्यकता है मैं खर्च तुरंत करूंगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details