सोनभद्र: जिले का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी इन दिनों सड़क किनारे लाई चना बेचकर गुजारा कर रहा है. जिले के शक्तिनगर के रहने वाले चंदन कुमार दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी हैं और 2018 में इंडिया टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है. आर्थिक हालत खराब होने की वजह से चंदन कुमार अपने घर के पास में ही सड़क किनारे बैठकर लाई चना बेच परिवार का जीवन यापन कर रहा है. चंदन ने बताया कि कोरोना और लाॅकडाउन के कारण बिक्री काफी कम हो गई है.
कई नेशनल मैच में भी लगाए हैं चौके-छक्कें
खिलाड़ी साल 2017 से दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से नेशनल और इंटरनेशनल मैच खेल चुका है. इसके अलावा कई नेशनल मैच में भी खिलाड़ी ने चौके और छक्के लगाएं हैं. खिलाड़ी ने बताया कि वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम इंडिया की तरफ से खेला है. पिछले 3 सालों से उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेल रहा है. चंदन कुमार ने बताया कि खेलना तो, चाहता हूं लेकिन घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण खेलने नहीं जा पा रहा हू. सरकार से कुछ सहयोग मिल जाएगा, तो दोबार से मैदान में उतरूगां.