उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लाई बेचकर कर रहा गुजारा, पीएम-सीएम से लगाई मदद की गुहार - sonbhadra latest news

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में क्रिकेट का दृष्टिबाधित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण इन दिनों लाई चना बेचकर गुजारा कर रहा है. ये दिव्यांग खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ओर से 2018 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है और पिछले 3 सालों से यूपी टीम का हिस्सा है. खिलाड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
अपनी मां के साथ दृष्टिबाधित क्रिकेटर चंदन.

By

Published : Jul 1, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी इन दिनों सड़क किनारे लाई चना बेचकर गुजारा कर रहा है. जिले के शक्तिनगर के रहने वाले चंदन कुमार दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी हैं और 2018 में इंडिया टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है. आर्थिक हालत खराब होने की वजह से चंदन कुमार अपने घर के पास में ही सड़क किनारे बैठकर लाई चना बेच परिवार का जीवन यापन कर रहा है. चंदन ने बताया कि कोरोना और लाॅकडाउन के कारण बिक्री काफी कम हो गई है.

कई नेशनल मैच में भी लगाए हैं चौके-छक्कें

खिलाड़ी साल 2017 से दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से नेशनल और इंटरनेशनल मैच खेल चुका है. इसके अलावा कई नेशनल मैच में भी खिलाड़ी ने चौके और छक्के लगाएं हैं. खिलाड़ी ने बताया कि वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम इंडिया की तरफ से खेला है. पिछले 3 सालों से उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेल रहा है. चंदन कुमार ने बताया कि खेलना तो, चाहता हूं लेकिन घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण खेलने नहीं जा पा रहा हू. सरकार से कुछ सहयोग मिल जाएगा, तो दोबार से मैदान में उतरूगां.

पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

खिलाड़ी अपने पिता के साथ घर के पास ही सड़क किनारे दुकान लगाकर लाई चना बेच कर परिवार का जीवन यापन कर रहा है. उसके बताया कि कोरोना और लाॅकडाउन के बाद से बिक्री बहुत कम हो गई है. आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण टीम में भी नहीं खेल पा रहा हूं. चंदन कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है. डीएम को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

रोशन करता चाहता हूं देश का नाम

खिलाड़ी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर देश का नाम रोशन करना चाहता हूं. चंदन ने कहा कि उम्मीद है सरकार से आर्थिक सहायता मिलेगी और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मैच में दोबारा से खेलने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details