सोनभद्र : अज्ञात बदमाशों ने सुबह टहलने निकले आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी . गोली मारने के बाद बदमाश मौके पर ही एक तमंचा और कारतूस फेंककर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
सोनभद्र : आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या - सोनभद्र न्यूज
शनिवार सुबह टहलने निकले आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेश प्रसाद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद अज्ञात बदमाश एक तमंचा और कारतूस मौके पर ही फेंककर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के जिलाधिकारी कार्यालय मोड़ से 300 मीटर की दूरी पर हुई. डॉ. सुरेश प्रसाद यादव वर्तमान समय में शिवा कॉलोनी, छपका में रहते थे. वह आरएसएस से जुड़े होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए नवम्बर 2018 में राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया था. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. देखते ही देखते पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आलाधिकारी व शिक्षा जगत के लोग भी इकट्ठा हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह टहलने निकले तो देखा कि आदर्श इंटर कालेज के प्रिंसिपल सुरेश यादव औंधे मुंह गिरे हुए हैं. उनको 5 से 6 गोलियां मारी गई हैं. वहीं घटना के बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. सुरेश प्रसाद यादव आदर्श इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, इस दौरान परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है.