सोनभद्र : घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव के लोगों ने जादू-टोना करने के शक में एक महिला के साथ बदसलूकी की. आरोप है कि कुछ लोगों ने महिला के सिर मुड़वा दिए और चेहरे में कालिख पोतने के बाद उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया. सीओ घोरावल संजीव कटियार का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दर्ज रिपोर्ट में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार, महिला के साथ बदसलूकी का मामला 21 मई का है, जो अब सामने आया है. सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव में एक महिला पर कुछ लोगों ने जादू-टोना करने का आरोप लगाया था. महिला के पड़ोसियों ने इस पर पंचायत बुलाई थी. पंचायत में एक पड़ोसी ने आरोप लगाया था कि महिला ने उसके बेटे-बहू को भूत-प्रेत से परेशान करने के लिए काला जादू किया है. 21 मई 2022 को हुई की पंचायत में महिला के सिर के बाल काट दिए गए. फिर उसके चेहरे पर कालिख, रोली और चूना पोत दिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे पूरे गांव में घुमाया.