उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर सो जाओगे तो बाइक चोरी होगी ही... चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल

यूपी के सोनभद्र में एक चौकी इंचार्ज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में चौकी इंचार्ज कहते हुए दिख रहे हैं कि शराब पीकर सो जाओगे तो बाइक चोरी होगी ही. इसके अलावा चौकी इंचार्ज ने अपना दल (एस) के नेता के साथ बदसलूकी भी की.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Sep 2, 2021, 5:34 PM IST

सोनभद्रःजिले में एक चौकी इंचार्ज द्वारा थाने में बाइक चोरी की तहरीर देने गए अपना दल (एस) के नेता के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. चौकी इंचार्ज कहते हुए दिख रहे हैं कि बाइक चोरी की तहरीर देने इतने लोग कैसे चौकी के अंदर पहुंच गए. साथ ही साथ सिपाही को सभी लोगों के नाम नोट करने का निर्देश देते हुए चौकी से तत्काल बाहर निकल जाने का आदेश दे दिया. जब इस मामले की शिकायत अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने पुलिस अधीक्षक से की तो उन्होंने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी.

वायरल वीडियो.
दरअसल स्थानीय चौकी क्षेत्र के मधुपुर गांव से रात में एक बाइक चोरी हो गई थी. बाइक मालिक अपना दल (एस) के घोरावल विधानसभा महासचिव के. डी. सिंह के साथ चोरी की एफआईआर लिखाने चौकी पहुंचे थे. अपना दल (एस) के पदाधिकारी ने चौकी इंचार्ज से बात करना चाहा तो वह भड़क गए और अपशब्द का प्रयोग करते हुए वहां मौजूद सिपाही से सभी का नाम नोट करने को कहा. जब अपना एस दल के कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया तो चौकी इंचार्ज ने चौकी से भगा दिया गया. इस संबंध में एक वीडियो जमकर वायरल वायरल हो रहा है. जिसमें चौकी इंचार्ज यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यह कोई पोस्ट ऑफिस है जो चिट्ठी डालने चले आये. जब नशा करते रात में सोओगे तो बाइक तो चोरी होगी ही.

इसे भी पढ़ें-मेहनताना मांगा तो महिला की लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

अपना दल के जिलाध्यक्ष सतनारायण पटेल का कहना है कि कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उनकी बात को मानते हुए इस मामले की जांच सीओ सिटी को दे दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले में कैमरे का बयान देने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details