सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में बीते 17 जुलाई को हुए गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना का मुख्य आरोपी प्रधान यज्ञदत्त जेल में है. प्रशासन ने प्रधान यज्ञदत्त के अधिकार भी सीज कर दिए हैं. अब यज्ञदत्त की जगह पर 3 ग्राम पंचायत सदस्यों की कमेटी बना दी गई है और उनको प्रधान पद का अधिकार दिया गया है.
सोनभद्र: उम्भा गोलीकांड के आरोपी प्रधान के अधिकार सीज - सोनभद्र गोलीकांड
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अब जिला प्रशासन ने आरोपी प्रधान के सभी अधिकार सीज कर दिए हैं.
आरोपी प्रधान के अधिकार सीज.
आरोपी प्रधान के अधिकार सीज
- दरअसल घोरावल के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय प्रधान और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था.
- इस जमीन विवाद में बीते 17 जुलाई को हुए गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
- वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम प्रधान को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
- जिला अधिकारी ने प्रधान यज्ञदत्त के अधिकार सीज करते हुए ग्राम पंचायत के तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है.
- अब यह तीनों ग्राम प्रधान के पद का निर्वहन करेंगे.
प्रधान की अनुपस्थिति में ग्राम का विकास बाधित न हो, इसके लिए जिला अधिकारी ने पंचायती राज अधिनियम के अनुसार उसी गांव के तीन सदस्यों को नियुक्त किया है. जो प्रधान के पद का दायित्व निर्वहन करेंगे.
-आरके भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST