उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Investors Summit : सोनभद्र में 58 उद्यमियों ने दिया एक लाख दस हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव - Minister of State for Social Welfare Sanjeev Gaur

सोनभद्र में हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में 58 उद्यमियों ने एक लाख दस हजार करोड़ (1,10,000cr) निवेश का प्रस्ताव दिया है. जिससे जिले में लगभग दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

सोनभद्र में हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट
सोनभद्र में हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट

By

Published : Feb 3, 2023, 4:15 AM IST

सोनभद्र में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट

सोनभद्र:जिले में गुरुवार को जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. समिट में उद्योग लगाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उद्यमी शामिल हुए. समिट में आए 58 उद्यमियों ने जिले में 1,100000(एक लाख दस हजार करोड़) के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इन्वेस्टर्स समिट में जिले में पहले से ही काम कर रहे उद्योगों ने अपने स्टाल भी लगाए. जिनमें प्रमुख रूप से एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थान मौजूद थे. इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ के साथ कई उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया.

चंद्र विजय सिंह जिलाधिकारी ने बताया 56 उद्यमियों ने ऊर्जा, पर्यटन और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में निवेश का आश्वासन दिया है. इस निवेश से जनपद में लगभग 10000(दस हजार) लोगों को रोजगार मिलेगा. यह सभी निवेश इसी वर्ष 2023 में जिले में किए जाएंगे. जिससे यूपी सरकार का 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य पूरा हो सकेगा. इस इन्वेस्टर्स समिट में जिले के प्रमुख उद्योगों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है. जिनमें एनटीपीसी, हिन्डाल्को, जेपी इंड्रस्ट्रीज और एनसीएल समेत कई नामी उद्यमियों ने किया प्रतिभाग था.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री और ओबरा विधानसभा सीट से विधायक संजीव गौड़ भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट ओडीओपी के तहत कालीन के प्रोडक्ट को बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जल्द ही इसे बदल कर दूसरे प्रोडक्ट का चयन किया जाएगा. जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके और ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन हो सके. ओडीओपी के तहत टमाटर उत्पादन को लाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी खेती जिले में बड़े पैमाने पर की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details