उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 14 लाख की 800 पेटी अवैध शराब की गई नष्ट - 14 lakh rupees liquor destroyed

यूपी के सोनभद्र में लगभग 6 महीने पहले पुलिस ने शराब की 800 पेटी बरामद की थी, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है. रविवार शाम को कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने बरामद शराब को नष्ट कर दिया.

etv bharat
14 लाख रुपये की 800 पेटी अवैध शराब की गई नष्ट

By

Published : Jan 5, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान लगभग 6 महीने पहले राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी थी.

14 लाख रुपये की 800 पेटी अवैध शराब की गई नष्ट

पुलिस ने उस दौरान 800 पेटी शराब बरामद की थी, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में दो लोगों को जेल भी भेजा गया था. रविवार शाम को मामले की सुनवाई पर कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने बरामद हुई शराब को नष्ट कर दिया.

कोर्ट के आदेश पर 14 लाख रुपये की शराब की नष्ट

  • पुलिस लगातार अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है.
  • अभियान के वक्त पुलिस ने 6 महीने पहले एक ट्रक से हरियाणा निर्मित 800 पेटी शराब पकड़ी थी.
  • बरामद हुई शराब की 800 पेटी 14 लाख रुपये की बताई जा रही है.
  • इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.
  • कोर्ट के आदेश पर शराब को गोदाम में रखवा दिया गया था.
  • रविवार को कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने टीम गठित की और इस शराब को नष्ट करवा दिया.

ये भी पढ़ें: सोनभद्र: ओबरा सी परियोजना में काम कर रहे एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details