उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: कांशीराम आवास योजना से हटाया गया अवैध कब्जा - Kanshiram housing

यूपी के सोनभद्र में कांशीराम आवास में अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अवैध कब्जा हटाने की सूचना मिलने पर अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया. कई अवैध कब्जा धारक आवासों में ताला डालकर मौके से फरार हो गए.

कांशीराम आवास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
कांशीराम आवास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

By

Published : Sep 29, 2020, 7:25 PM IST

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज में कांशीराम आवास में मंगलवार को प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की टीम में तहसीलदार तनुजा निगम, एसडीएम कृपाशंकर पांडेय और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी मौजूद थे. अवैध कब्जा हटाने की सूचना मिलने पर कांशी राम आवास पर अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया. कई अवैध कब्जा धारक आवासों में ताला डालकर मौके से फरार हो गए.

वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लगभग 90 आवासों को अवैध कब्जा होने के रूप में चयनित किया गया है. इन्हें खाली कराया जा रहा है.

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय पर स्थित कांशीराम आवास योजना में प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम कृपा शंकर पांडेय और नायब तहसीलदार तनुजा निगम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. प्रशासन की टीम ने आवासों पर जाकर आवंटियों के कागजातों की जांच पड़ताल की, जिन आवासों में ताले पड़े थे, नगरपालिका कर्मियों ने उनका ताला तोड़कर अपने ताले बंद कर दिए. इस दौरान कांशीराम आवास में हड़कंप की स्थिति बनी रही.

मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी के आदेश से कांशीराम आवास में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जे के रूप में 90 आवास चिन्हित हुए हैं. इन आवासों से अवैध कब्जा हटाया जा रहा है. इसके बाद इन आवासों के आवंटन की प्रक्रिया फिर से की जाएगी. पात्र लाभार्थियों को इन आवासों का आवंटन कर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details