सोनभद्र:एक तरफ जहां सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराना शासन की प्राथमिकता है और अवैध कब्जे वाली जमीनों पर बुलडोजर भी गरज रहे हैं, मगर ओबरा क्षेत्र में परिवहन विभाग की करोड़ों रुपये मूल्य की 5 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. एसडीएम कोर्ट की बेदखली के बावजूद भी प्रशासन अवैध कब्जा नहीं हटवा सका और बीच सड़क पर ही रोडवेज डिपो के बाहर ही बसें खड़ी हो रही हैं. वहीं, गलत दस्तावेजों के आधार पर अवैध कब्जा धारक न्यायालय की शरण में हैं.
परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि ओबरा तहसील क्षेत्र में डिपो के निर्माण के लिए वर्ष 1981 में 5 बीघा 15 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री विद्युत बोर्ड से कराई गई थी. वर्ष 2018 में रजिस्ट्री की हुई जमीन की दाखिल खारिज भी हो गई, मगर डिपो के निर्माण में देरी होने के कारण धीरे-धीरे पूरी जमीन पर अवैध कब्जा धारक काबिज हो गए और दुकानों का निर्माण कर लिया. पर्याप्त सुरक्षा बल के अभाव में परिवहन निगम अतिक्रमण खाली नहीं करा सका बाद में किसी प्रकार 15 बिस्वा जमीन तो अवैध कब्जों से मुक्त हो गई, लेकिन 5 बीघा जमीन अभी भी अवैध कब्जे में है।. इसकी शिकायत पर पूर्व एसडीएम यमुनाधर चौहान ने अवैध कब्जा हटाने का भी आदेश दिया था किंतु अब मामला न्यायालय में है.