सोनभद्रः सोन नदी से बालू का अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है. गुरुवार तड़के गुरमा वन रेंज में सोन नदी से बालू का अवैध खनन करके आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया. जैसे ही वन विभाग की टीम पहुंची चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को गुरमा वन रेंज कार्यालय ले गई और सुसंगत धाराओं में उस पर कार्रवाई की जा रही है.
सोनभद्रः बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, चोपन में हो रहा था अवैध खनन - चोपन में अवैध खनन पकड़ा गया
सोनभद्र जिले में बालू के अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोन नदी से अवैध बालू लादकर जा रहे टैक्टर को गुरमा वन रेंज की टीम ने गुरुवार तड़के चिरहुली गांव में पकड़कर सीज कर दिया.
रेंजर ने बताया कि उक्त टैक्टर को पहले भी अवैध खनन के आरोप में सीज किया जा चुका है. यह ट्रैक्टर चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर निवासी युवक का है. ट्रैक्टर ट्राली को रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सीज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर पकड़ने वाली टीम में डिप्टी रेंजर टीपी सिंह, वन दारोगा एसके दीक्षित, वन जीव रक्षक रामदास आदिवासी, श्रीकांत मौर्य, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, राम कैलास आर्य, ऋषि पाल सिंह रहे.
वन विभाग के डिप्टी रेंजर टीपी सिंह ने बताया की सोन नदी से बालू का अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ वन विभाग अभियान चला रहा है. वन विभाग किसी भी दशा में वन क्षेत्र में पड़ने वाले सोन नदी के तट से अवैध खनन नहीं होने देगा. बताते चलें कि चोपन क्षेत्र से बहने वाली सोन नदी के किनारे खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और ट्रिपर के द्वारा लगातार बालू चोरी की खबरें आती हैं.