उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Illegal English liquor

सोनभद्र में क्राइम ब्रांच और करमा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार (Liquor smuggler arrested) किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2022, 7:54 PM IST

सोनभद्र: जनपद की क्राइम ब्रांच और करमा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह(interprovincial liquor smuggling gang) के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर हरियाणा के सोनीपत से एक पिकअप कंटेनर में शराब लेकर बिहार जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक तस्करों को बिहार से मोटा मुनाफा होता है क्योंकि वहां पर तय रेट से ज्यादा पैसा मिलता है. शराबबंदी की वजह से वहां शराब चोरी छिपे मंहगे दामों पर बिकती है. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

रविवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और करमा पुलिस ने संयुक्त रूप से करमा बाजार के पास घेराबंदी कर एक कंटेनर पिकअप को पकड़ लिया. पकड़ी गई गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें 124 पेटी हरियाणा की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इन पेटियों में 6200 बोतल शराब थी.

पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बतायी जा रही है. मौके से गाड़ी चालक विकास कुमार पुत्र हवा सिंह नि0 असावपुर थाना राई-सोनीपत (हरियाणा) तथा मनीष पाटीदार पुत्र तके पाटीदार नि0 भटिया कॉलोनी भक्सी रोड थाना पवासा-उज्जैन (एमपी) को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई गाड़ी को सीज कर दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.(Liquor smuggler arrested in Sonbhadra)


यह भी पढे़ं:सहारनपुर में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर की सख्ती, दो तस्कर गिरफ्तार


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह दोनों तस्कर बरामद शराब बिहार लेकर जा रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता को पाने वाली टीम को नगर पुरस्कार से पुरस्कृत करने की बात कही है.

यह भी पढे़ं:मथुरा पुलिस और नोएडा STF की संयुक्त कार्रवाई में 4 करोड़ से ऊपर का गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details