सोनभद्र: जनपद की क्राइम ब्रांच और करमा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह(interprovincial liquor smuggling gang) के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर हरियाणा के सोनीपत से एक पिकअप कंटेनर में शराब लेकर बिहार जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक तस्करों को बिहार से मोटा मुनाफा होता है क्योंकि वहां पर तय रेट से ज्यादा पैसा मिलता है. शराबबंदी की वजह से वहां शराब चोरी छिपे मंहगे दामों पर बिकती है. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
रविवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और करमा पुलिस ने संयुक्त रूप से करमा बाजार के पास घेराबंदी कर एक कंटेनर पिकअप को पकड़ लिया. पकड़ी गई गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें 124 पेटी हरियाणा की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इन पेटियों में 6200 बोतल शराब थी.