सोनभद्र: सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में स्थित भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय के इग्नू के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. जगजीत सिंह (45) की बुधवार की सुबह गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं, उनका शव उनके ही घर से बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. दुद्धी थाना क्षेत्र के भाऊराव देवरस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर की गला रेत कर हत्या से सनसनी फैल गई. लेकिन हत्या किसने की और क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुद्धी क्षेत्र के मलदेवा गांव में वह किराए के मकान में परिवार समेत रहते थे. बीती रात वह एक अलग कमरे में सो रहे थे, जबकि पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में थे. वहीं, बुधवार की सुबह कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा मिला. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल राघवेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.