उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने खाया जहर, हालत गंभीर - सौनभद्र जिला अस्पताल

सोनभद्र में घरेलू विवाद में दंपति ने जहर खा लिया. दोनों की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच करा रही है.

etv bharat
घरेलू विवाद में पति पत्नी ने खाया जहर

By

Published : Dec 10, 2022, 6:09 PM IST

सोनभद्र:रायपुर थाना क्षेत्र के सरई गढ़ में घरेलू विवाद में दंपति ने खाया विषाक्त पदार्थ(जहर) खा लिया. इससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. अधेड़ पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी के चलते पहले शराब के नशे में पति ने कीटनाशक दवा खा ली. पति द्वारा कीटनाशक खाए जाने की जानकारी पर पत्नी ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद परिजन दोनों पति-पत्नी को तत्काल सीएचसी ले गए. सीएचसी में हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद हालत में सुधार ने होता देख दोनों को डॉक्टर ने बीएचयू रेफर कर दिया.


रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ गांव निवासी विजयमल (50) खेती का काम करते हैं और उनकी पत्नी शांति देवी (45) घर पर रहती हैं. दोनों पति पत्नी घर पर अकेले थे. दंपति के तीनों बच्चे किसी बात से घर से बाहर गए हुए थे. किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच बहस हो गई. इसके बाद विजयमल ने नशे में खेत में डाले जाने वाला कीटनाशक का सेवन कर लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. पति की हालत बिगड़ती देख पत्नी शांति देवी ने भी कीटनाशक खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने पर आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें वैनी सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया.


वैनी सीएचसी में हालत गंभीर होने पर पति पत्नी दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया. जिला अस्पताल में स्थिति में सुधार न होने पर दोनों को 108 एंबुलेंस से वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना रायपुर पुलिस को भी दे दी है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: बच्ची के शरीर पर मिले बालों ने दी 'गवाही', रेप के बाद हत्या करने वाले को मिली फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details