सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चेरुई इलाके के बिहिया गांव में रविवार को मामूली बात पर एक पति ने पति का खून कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी सोकर उठा और सुबह-सुबह उसने पत्नी से पीने का पानी मांगा. पत्नी के उसकी बात को अनसुना कर देने से वह इतना नाराज हो गया कि उसने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. कुल्हाड़ी के एक ही वार से महिला वहीं ढेर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चीख-पकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहिया गांव में आज सुबह पति ने उठकर पत्नी से पानी मांगा. पत्नी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. इससे दोनों में विवाद हो गया. घटना के बाद आक्रोशित पति और आरोपी राजाराम (48) ने पत्नी मुनिया देवी (43) को कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.