उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, ससुराल वालों ने घर से निकाला - Korchi village in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

दुद्धी कोतवाली, सोनभद्र.
दुद्धी कोतवाली, सोनभद्र.

By

Published : Jan 9, 2021, 9:10 PM IST

सोंनभद्रः जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कोरची गांव में मुस्लिम महिला को उसके पति ने मोबाइल फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने अमवार चौकी समेत दुद्धी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही पीड़िता ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसपी को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों से उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते हैं. पति सूरत में काम करता है और 6 जनवरी को उसने फोन पर भला-बुरा कहते हुए तीन तलाक दे दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया.

सोनभद्र में महिला को पति ने दिया तीन तलाक.
पीड़िता ने दुद्धी थाने पहुंचकर लगाई गुहार
पीड़िता रेहाना बानों पुत्री अमरुद्दीन निवासी ग्राम कोरची निवासी कोतवाली दुद्धी ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी जमीर हुसैन से हुआ था. शादी के 15 दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और उसे मारने-पीटने लगे, इसके बावजूद वह ससुराल में ही रही. इसी बीच 6 जनवरी को 11 उसके पति जमीर का फोन आया और उसे फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया.
पति तीन तलाक से कर रहा इंतजार
दुद्धी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता रिहाना बानो का प्रार्थना पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है. महिला के पति से मोबाइल फोन पर बातचीत की गई है जो कि सूरत में है. उसने वाद विवाद की बात तो स्वीकार की है लेकिन तीन तलाक से इंकार कर रहा है. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details