उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में पति ने पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार की सुबह जब एक पड़ोसी महिला मृतका अनीता के घर पर पहुंची तो वो घर के अंदर चारपाई पर खून से लथपथ मिली. मौके से उसका पति फरार था.

पति ने पत्नी का किया कत्ल
पति ने पत्नी का किया कत्ल

By

Published : Feb 18, 2021, 11:54 PM IST

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र में डाला के झपरहवां टोले में पति ने 35 वर्षीय पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार की सुबह जब पड़ोस की सुनीता नाम की महिला अनीता के घर पर पहुंची तो वो घर के अंदर चारपाई पर खून से लथपथ मिली. मौके से उसका पति फरार मिला. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच बीती रात विवाद हुआ था, जिसमें पति ने पत्नी अनीता को पीटकर घायल कर दिया. उपचार न मिलने से अनीता की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शराब के नशे में पति ने की थी पत्नी की पिटाई

बताया जाता है कि मृतका अनीता और उसके पति के बीच बीती रात विवाद हुआ था. इस दौरान उसके चारों बच्चे भी घर से बाहर थे. मृतका के पति ने बताया कि वह पत्नी को धक्का देकर घर से बाहर चला गया था. साथ ही उसने बुधवार की रात पत्नी से लड़ाई-झगड़े की बात भी स्वीकारी.

दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने डाला पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही डाला चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर मौके पर पहुंच गए और हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया. मृतका की देवरानी रजवंती ने बताया कि मृतका अनीता का अपने पति लक्ष्मण गौड़ के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. मृतक महिला के चार बच्चे हैं, जिनकी उम्र- रेखा 16 वर्ष, विकास 12 वर्ष, जुड़वां कपील 7 वर्ष, श्वेता 7 वर्ष है.

घरेलू कलह के चलते हुई घटना

घटना के बारे में एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति-पत्नी में मारपीट हुई है. शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. मृतका की मौत समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से होना प्रतीत हो रहा है. मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने बताया की मृतका के पति लक्ष्मण को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलते ही मृतका के पति लक्ष्मण गौड़ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details