सोनभद्र: जनपद में गोली कांड से आहत इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष अपने कई सामाजिक कार्यकर्ता और शिवसेना के जिला प्रमुख, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है. वही बिहार कैडर के आईएएस प्रभात कुमार मिश्रा पर सोनभद्र के साथ-साथ बिहार और झारखंड में भी जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है. इंडियन फेडरेशन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.
सोनभद्र: आदिवासियों की हत्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता बैठे भूख हड़ताल पर - शिवसेना
सोनभद्र में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट सहित शिवसेना के प्रमुख भूख हड़ताल पर बैठ गए है. यह भूख हड़ताल घोरावल गांव के उंभा गांव में जमीनी विवाद में आदिवासियों की हत्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए की गई है.
सामाजिक कार्यकर्ता बैठे भूख हड़ताल पर
जानिए पूरा मामला-
- इंडियन फेडरेशनऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे.
- घोरावल गांव के घुमा में जली फलक में कुछ लोगों ने 11 आदिवासियों की हत्या कर दी थी.
- हत्या को नरसंहार मानते हुए इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने कार्रवाई की मांग की है.
- पूरे प्रकरण में राजस्व विभाग के निचले स्तर लेखपाल से लेकर जिला अधिकारी की भूमिका को संदिग्ध बताया जा रहा है.
- घोरावल तहसील में कार्यरत सभी राजस्व कर्मी और अधिकारियों को निलंबित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग हुई है.
- राजेश मामले के निपटारे के लिए न्यायिक आयोग के गठन की भी मांग हुई है.
- प्रदर्शनकारियों ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST