उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन का किया गया आयोजन - sonebhadra news

यूपी के सोनभद्र में सोमवार को मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी निरंकारी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. उन्होने कहा कि हमारा संगठन जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन कर यहां के पीड़ितों और शोषितों की मदद करेगा.

मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन

By

Published : Sep 10, 2019, 5:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में सोमवार को विवेकानंद प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज में मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के बैनर तले हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी निरंकारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार लेखक अजय शेखर समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया.

मानवाधिकार संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन
पीड़ितों की मदद को बनेगी कमेटी
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के बैनर तले सोमवार को विवेकानंद प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज में मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के अध्यक्ष आर सी निरंकारी ने कहा कि समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण, उत्पीड़न, आतंक जैसी स्थितियां व्याप्त हैं. जिसके लिए हमारा संगठन जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन कर यहां के पीड़ितों और शोषितों की मदद करेगा.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिनकी मदद हम लोग नहीं कर पाते, उनके लिए हमारे वरिष्ठ सहयोगी आईएएस,आईपीएस, जज आदि से हम मदद लेकर लोगों को निःशुल्क न्याय दिलाने का काम करते हैं. इस मिशन को पूरे भारत मे फैलाने का हमने संकल्प लिया है.

भारत के 36 प्रदेशों समेत 747 जनपदों में हमारा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भारत काम कर रहा है. अभी हाल ही में मोदी जी के बड़े भाई सोम दामोदर दास मोदी जी का वाराणसी में स्वागत किया गया था. वाराणसी में उन्होंने आश्वाशन दिया था कि हम आपके साथ हैं. इसी तरह से मोदी जी के दोस्त शाह भी हमारे साथ हैं.
-आर सी निरंकारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

आर सी निरंकारी ने कहा कि सोनभद्र जिला पांच प्रदेशों से घिरा है. जिस पर पांच-पांच मुख्यमंत्रियों की निगाहें हैं, दुर्भाग्यवश इसके बाद भी यहां के लोग अपने अधिकारों से वंचित है. हम इस मामले को भारत सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. देश में पत्रकरों पर हमले हो रहे हैं, हत्याएं भी हो रही हैं. सरकार तक ये मैसेज पहुंचना चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details