सोनभद्र: जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत विशिष्ट दिव्यांगों को आवास की चाबियां वितरित की गईं. सभी लाभार्थियों को आवास की सांकेतिक चाबी जनप्रतिनिधियों ने दी. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सहित कई नेता और आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
2019-20 में जनपद में 1200 आवास का लक्ष्य
- मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाबी वितरित की गई.
- जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- जनप्रतिनिधियों ने 25 लाभार्थियों को आवास की सांकेतिक चाबियां दी गयीं.
- इस दौरान जिले के आठों ब्लॉक से आए लाभार्थी मौजूद रहे.
- लाभार्थियों को सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण सुनाया गया.
- वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद में 1200 आवास बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
- विशेष रुप से दिव्यांग, कुष्ठ रोग से पीड़ित और दैवीय आपदा में जिनके घर नष्ट हो गए हैं उनको इस योजना का लाभ दिया गया.