सोनभद्र:जनपद के सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में एक घर में शनिवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसे में घरेलू सामान जलकर राख हो गया जबकि 8 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई. इन मवेशियों में तीन गाय, 3 बछिया और दो बकरियां शामिल थीं.
जानकारी के मुताबिक सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में दया भारती झाड़ू बनाने का काम करता है. इसी से वह किसी तरह अपनी जीविका चलाता है. वहीं, शनिवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण उसके घर में आग लग गई. घटना के वक्त परिवार का कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था. सभी लोग काम पर गए हुए थे. आग लगने के बाद लोगों ने फोन कर पीड़ित परिवार सहित पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 सहित सुकृत पुलिस चौकी की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.