उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीजों से लिया जा रहा पैसा, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश - आयुष्मान भारत योजना

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जिला अस्पातल के डाॅक्टरों पर आयुष्मान भारत का कार्ड होने के बावजूद भी मरीजों से पैसे लेने का आरोप लगा है. अभी तक डॉक्टर्स ने 11,500 रुपये मरीज से ले लिए हैं.

मरीजों से पैसे लेने का आरोप के बारे में बताते सीएमओ

By

Published : Jul 10, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिला अस्पताल में अपनी बेटी का इलाज कराने आये एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले 11 दिन से वह बेटी के पैर का इलाज कराने के लिए आया हुआ है. अभी तक उससे 11 हजार 500 रुपये डॉक्टरों ने दवा के नाम पर लिया है, जबकि उसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है.

मरीजों से पैसे लेने का आरोप के बारे में बताते सीएमओ

मरीजों से हो रही है धन उगाही-

  • प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू किया.
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में लागू कर दिया गया है.
  • राज्य स्तर पर PM-JAY की जिम्मेदारी प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के पास है.
  • इसके अंतर्गत 5 लाख रुपये तक कोई भी व्यक्ति सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकता है.
  • सोनभद्र जिले में लाभार्थियो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

अभी मेरे संज्ञान में यह बात आई है, जिसकी जांच के लिए सीएमएस को कहा है.अगर आयुष्मान भारत का कार्ड बना हुआ है और उससे पैसा लिया गया है. तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. एसपी सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details