सोनभद्र:उत्तर प्रसाद के सोनभद्र जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार 4 लोग वाराणसी से वापस सोनभद्र के कोन क्षेत्र लौट रहे थे. इस दौरान डाला क्षेत्र में उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप सवार वाराणसी से कोन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर गाय से टक्कर होने के चलते उनकी पिकअप अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया.