उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों और मकानों को किया ध्वस्त, एक वनकर्मी की मौत - हाथियों के झुंड का सोनभद्र में आंतक

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से सटे कई गांवों में छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. हाथियों के झुंड ने अबतक ग्रामीणों की फसलों और घरों को बर्बाद कर दिया है.

सोनभद्र में हाथियों के झुंड का आंतक

By

Published : Oct 12, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:शुक्रवार शाम को छत्तीसगढ़ से आये हाथियों के झुंड ने सोनभद्र से सटे कई गांवों में घर समेत फसलों को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों के आतंक की सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों को बचाने पहुंचे वन विभाग के एक कर्मचारी को हाथियों ने कुचल दिया. इससे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई.

सोनभद्र में हाथियों के झुंड का आतंक.

क्या है पूरा मामला

  • छत्तीसगढ़ से आए हाथियों ने उत्पात मचाते हुए कई लोगों को अपना शिकार बनाया.
  • ऐसे में भारी संख्या में आये छत्तीसगढ़ से हाथियों के झुंड ने गांव में आतंक मचा रखा है.
  • किसानों की फसलों को बर्बाद करने के बाद हाथियों का झुंड गांव में घुस गया.
  • जहां पर कई घरों को ध्वस्त करते हुए कईं लोगों को घायल कर दिया.
  • हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग समेत पुलिस फोर्स के सभी आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • हाथियों को भगाते समय वन विभाग के एक कर्मचारी को हाथी ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.

पूरी रात हाथियों ने उत्पात मचाया, जिससे मक्का की खेती समेत धान की फसल बर्वाद हो गयी है. घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
-रुक्मीना देवी, ग्रामीण

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details