उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र के जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल्द शुरू होगा एमसीएच विंग

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सोनभद्र दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए. ट्रामा सेंटर और एमसीएच विंग जल्द ही शुरु होने की बात कही.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Jun 30, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अधिकारियों को एसी कमरे में बैठने के साथ ही क्षेत्र का भ्रमण करने का आदेश देते है. इस पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सोनभद्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में तमाम खामियों पर काम करने के निर्देश दिए.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एमसीएच विंग बनकर तैयार है जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके शुरू होने बाद सोनभद्र के लोगों को इलाज के लिए वाराणसी जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही कहा कि संचारी रोग से प्रभावित जिलों की सूची में यह नहीं है. इस पर 1 जुलाई से अभियान चलाया जाएगा.

एमसीएच विंग बनकर तैयार है जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके शुरू होने बाद सोनभद्र के लोगों को इलाज के लिए वाराणसी जाने की जरूरत नहीं होगी.
सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details