सोनभद्र:देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम और जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से टीम गठित कर विदेशों से आए लोगों की निगरानी की जा रही है और स्वास्थ विभाग की टीम प्रतिदिन रिपोर्ट ले रही है. अगर किसी को संदिग्ध पाया जा रहा है तो तत्काल सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.
सोनभद्र: विदेश से आए लोगों की निगरानी कर रहा है स्वास्थ्य विभाग - कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारी
यूपी के सोनभद्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम और जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है. जहां जिला प्रशासन टीम गठित कर विदेशों से आए लोगों की निगरानी कर रहा है. वहीं, स्वास्थ विभाग की टीम प्रतिदिन रिपोर्ट ले रही है.
वहीं, प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो कि विदेशियों के संपर्क में थे. विदेशों से आने वाले और विदेशियों के संपर्क में रहने वाले लोगों को उनके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. जिनकी लगातार निगरानी भी की जा रही है. सोनभद्र में अभी तक कुल 24 लोग विदेशों से आए हुए हैं. जिनकी मेडिकल की टीम निगरानी कर रही है.
इसके अलावा दो परिवारों से 7 लोगों को सर्दी जुखाम होने पर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा गया है, हालांकि सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.