सोनभद्र: जिले में सोमवार को केन्द्रीय शहरी नियोजन आवास और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे. रॉबर्ट्सगंज में उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास की. इसके बाद उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. रॉबर्ट्सगंज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर उन्होंने तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद डायट परिसर में उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर भी वितरित किया.
सरकार ने महंगाई पर लगाई रोक
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ग्लोबल इन्फ्लेशन लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में महंगाई सूचकांक 362% बढ़ा है, जबकि हमारे देश में सिलेंडर के दाम मात्र 11% ही बढ़े हैं. अगर सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि 2014 से 2021 के बीच डीजल-पेट्रोल के दाम मात्र 30% ही बढ़ें हैं, जबकि कांग्रेस के समय में 70% तक दाम बढ़े थे. उन्होंने कहा कि 2010 में पेट्रोल-डीजल के दामों को डी रेगुलेट किया गया और उस पर से एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस कंट्रोल खत्म कर दिया गया लेकिन, कांग्रेस के समय में एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल के तहत ऑयल बॉन्ड्स के द्वारा मार्केट से कर्जा लिया लिया. इसकी वजह से महंगाई लगातार बढ़ती ही गई, इसलिए महंगाई के बढ़ने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
नाराज हो गए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी