उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में तेज बारिश के साथ घंटों ओलावृष्टि , किसानों को भारी नुकसान - भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को घंटों भर जमकर बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

etv bharat
सोनभद्र में जमकर हुई बारिश.

By

Published : Mar 5, 2020, 3:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रःजिले में बुधवार को इंद्रदेव का प्रकोप देखने को मिला. दोपहर के बाद तेज बारिश के साथ घंटों ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह जहां पानी भर गया, वहीं पत्थर पड़ने से किसानों को भारी नुकसान होने के साथ-साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना है.

सोनभद्र में जमकर हुई बारिश.

तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि
बुधवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के आस-पास दोपहर के बाद तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई. एक ओर जहां किसानों की खरीफ फसलें अभी खेतों में खड़ी हैं. वहीं कुछ किसानों ने सरसों आदि काटकर खेत में ही रखा हुआ है. तेज बारिश और पथराव होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं. घंटों हुई इस बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं ठंड का मौसम फिर से वापस होने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुरः बारिश से हुए फसलों के नुकसान का कृषि विभाग करा रहा आकलन

बारिश और पत्थर से फसलें खराब
बारिश के साथ घंटों पड़े पत्थर से स्थानीय रामनरेश का कहना है कि तेज बारिश के साथ-साथ तकरीबन 1 घंटे तक पत्थर पड़े हैं. बारिश और पत्थर से बहुत सारी फसलें खराब हो गई हैं. बारिश से दलहन, सरसों, गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details