उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानव तस्करी में दूल्हा पहुंचा जेल, पिता ने किया था नाबालिग का सौदा - मंदिर शादी जेल

सोनभद्र जिले से रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां चंद पैसों की खातिर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया. मानव तस्करी के आरोप में दूल्हा और नाबालिग लड़की के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरा मामला...

two arrested for human trafficking  two arrested human trafficking sonbhadra  human trafficking in sonbhadra  groom and minor girl father arrested  groom and bride father arrested  sonbhadra interesting story  groom sent to jail  sonbhadra news  मानव तस्करी में दूल्हा पहुंचा जेल  मानव तस्करी  सोनभद्र मानव तस्करी  दंडईत बाबा मंदिर  जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पौतस्यायन  पिता ने किया बेटी का सौदा  सोनभद्र की ताजा खबर  मंदिर शादी जेल
मानव तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार.

By

Published : Jun 12, 2021, 11:41 AM IST

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के दंडईत बाबा मंदिर में नाबालिग लड़की का विवाह रचाने के प्रयास में दो लोगों को बाल कल्याण समिति की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि राजस्थान के नागौर से एक युवक दलाल के माध्यम से सोनभद्र आया था और माता-पिता को पैसे देकर पन्नूगंज क्षेत्र निवासी एक किशोरी से रॉबर्ट्सगंज में विवाह रचा रहा था. बाल कल्याण समिति से सूचना मिलने पर पुलिस ने शादी रचा रहे दूल्हे और किशोरी के पिता को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस तरह हुआ खुलासा

बाल कल्याण समिति को सूचना मिली थी कि रॉबर्ट्सगंज के दंडईत बाबा मंदिर में एक नाबालिग की शादी रचाई जा रही है. सूचना मिलने पर जब समिति के लोग मंदिर में पहुंचे और पूछताछ की तो पता चला कि 14 वर्षीय किशोरी की शादी 32 वर्षीय युवक से कराई जा रही थी. समिति ने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को इस बात की सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शादी रचा रहे राजस्थान के नागौर जिले के निवासी मनोहर राम नाई पुत्र मोडाराम नाई और सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गुल्लीडांड़ निवासी लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

'मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना'

जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पौतस्यायन ने इसे मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना बताया. उन्होंने बताया कि राजस्थान से युवक दलाल के माध्यम से सोनभद्र पहुंचा और पन्नूगंज थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के पिता रामकृपाल सिंह को दो लाख रुपये देकर किशोरी से शादी रचा रहा था. सूचना मिलने पर तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के लोग मौके पर पहुंचे और शादी करवा रहे लड़की के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:मां ने बेटी की शादी का भेजा था न्यौता, पीएम मोदी ने पत्र भेजकर दी शुभकामनाएं

शादी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

लड़की की मां सौतेली हैं, वहीं पिता सोनभद्र में ही होमगार्ड के पद पर तैनात है. लड़की के पिता और शादी रचा रहे दूल्हे को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. वहीं किशोरी की शादी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई का प्रयास किया जा रहा है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details