सोनभद्र: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां कर दी गई हैं. वहीं सरकारी विद्यालयों के बच्चों की परीक्षा भी नहीं हो पाई थीं. हालांकि उन्हें उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से पास कर अगली क्लास में भेज दिया गया है. छुट्टी की वजह से बच्चे घर पर बोर हो रहे थे जिसको ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों ने ऑनलाइन क्लास शुरू की हैं. अब बच्चे पढ़ाई भी कर रहे हैं और ऑनलाइन क्लास का आनंद भी उठा रहे हैं.
सरकारी स्कूल के बच्चे कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई
शिक्षा विभाग के लोग खाद्यान्न आपूर्ति से लेकर विद्यालयों में चल रहे अन्नपूर्णा किचन को भी चलाने में मदद कर रहे हैं. साथ ही बच्चों को घर बैठे पढ़ाई भी करवा रहे हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के सुझाव पर जनपद में काफी अध्यापकों ने बच्चों के अभिभावकों से बात कर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए छात्रों को पढ़ाना शुरू किया है. इसकी वजह से बच्चों को लॉकडाउन का पालन करने में जहां मदद मिल रही है. वहीं घर बैठे शिक्षा भी मिल रही है.