उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः गाय पालने वाले को सरकार दे रही 3600 रूपये महीना - government is giving money to cow rearing

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अब गोशाला से गाय ले जाकर पालने वाले को सरकार पैसा दे रही है. हर गाय पर सरकार 900 रूपये महीना देगी. एक व्यक्ति अधिकतम चार गाय ले जा सकता है. इस तरह से अब कोई व्यक्ति गाय पालकर 3600 रूपये सरकार से पा सकता है.

गाय पालने वाले को सरकार दे रही 3600 रूपये महीना.

By

Published : Aug 22, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर अधिकतम चार मवेशियों को ले सकता है. एवज में सरकार पालन पोषण हेतु प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना और 4 पशु लेने पर 3600 रूपये महीना लाभार्थी के खाते में सीधे डीपीटी के माध्यम से भेजेगी.

गाय पालने वाले को सरकार देगी पैसे.

गाय लेने के लिए देनी होगी आईडी कार्ड की काॅपी
यह योजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय केंद्रों पर आए मवेशियों के सरंक्षण और उचित देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है. जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओं को ही दिया जाएगा. जनपद सोनभद्र में संचालित हो रहे 18 अस्थाई गोशालाओं में से इच्छुक स्थानीय लोग जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करके मामूली कागजी कार्यवाही करके योजना का लाभ ले सकते हैं. जिसमें आईडी के रूप में आधारकार्ड/वोटर आईडी और बैंक पासबुक की कापी के साथ फोटो देना होगा.

इसे भी पढे़ंः- सस्ते गल्ले की दुकानों पर ठेकेदार पहुंचाएंगे खाद्यान्न, होगी डोर स्टेप आपूर्ति

मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने बताया कि 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी करके अधिकतम चार पशुओं को ले सकते हैं. एवज में सरकार प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना देगी. यह योजना 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओ को ही दिया जाएगा. इसमें हर तीन महीने में गठित कमेटी द्वारा पशुओX की चेकिंग की जाएगी, कि जिन्हें पशुओं को दिया गया है उसके पास सुरक्षित है या नहीं. इसका प्रमाणपत्र जारी होने के बाद ही पैसा भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details