सोनभद्रः 'मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश जन सहभागिता योजना' के तहत इच्छुक व्यक्ति अस्थाई गोशालाओं से कागजी कार्यवाही पूरी कर अधिकतम चार मवेशियों को ले सकता है. एवज में सरकार पालन पोषण हेतु प्रति पशु 30 रूपये रोज के हिसाब से 900 रूपये महीना और 4 पशु लेने पर 3600 रूपये महीना लाभार्थी के खाते में सीधे डीपीटी के माध्यम से भेजेगी.
गाय लेने के लिए देनी होगी आईडी कार्ड की काॅपी
यह योजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय केंद्रों पर आए मवेशियों के सरंक्षण और उचित देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए 8 अगस्त 2019 से लागू की गई है. जिसके तहत 24 जुलाई तक गोवंश शालाओं में टैगिंग किये गए पशुओं को ही दिया जाएगा. जनपद सोनभद्र में संचालित हो रहे 18 अस्थाई गोशालाओं में से इच्छुक स्थानीय लोग जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन करके मामूली कागजी कार्यवाही करके योजना का लाभ ले सकते हैं. जिसमें आईडी के रूप में आधारकार्ड/वोटर आईडी और बैंक पासबुक की कापी के साथ फोटो देना होगा.