सोनभद्र:मारकुंडी घाटी में यादव समाज की तरफ से मंगलवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. पूजा करवा रहे पुजारी ने इस दौरान अग्निकुंड में अपना सिर डाल दिया. यही नहींं, पुजारी ने खौलने दूध से स्नान भी किया. जब इस चमत्कार के बार में पुजारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से इन कार्यों को करने से उन्हें कोई हानि नहीं पहुंचती है. उन्हे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त है. पुजारी ने 2024 के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनावों में सरकार बदलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में कुछ आपदाएं भी आ सकती हैं.
मारकुंडी घाटी में स्थित वीर लोरिक पत्थर स्थल पर प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का आयोजन यादव समाज की तरफ से किया जाता है. इस आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. इस दौरान पुजारी कई तरह की आश्चर्यजनक चीजे भीं पूजा के दौरान करते हैं. पुजारी राजेन्द्र बाबा ने पूजा के बाद खौलते दूध से स्नान किया. साथ ही उसने कभी अपना सिर हवन कुंड में डाला तो कभी वह खुद भी हवन कुंड में उतर गया. इस तरह के चमत्कार दिखाने के बावजूद पुजारी को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुजारी राजेन्द्र बाबा ने बताया कि भगवान की कृपा से उसके पास कुछ ऐसी शक्तियां हैं, जिससे उसका कुछ भी नुकसान नहीं होता है. उस पर परमात्मा की कृपा है.