सोनभद्र: चोपन-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह अपलाइन पर नमक लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. यह रेनुकूट जा रही थी. पूर्वी केबिन के पास इंजन के साथ दो वैगन बेपटरी होने से रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया. संयोग रहा कि मालगाड़ी की गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पाकर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेल मार्ग पर सुचारू रूप से संचालन बहाल करने की कोशिश में जुट गए.
नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकूट के लिए निकली थी. सुबह 5.55 पर दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी केबिन पर पहुंचने पर इंजन के साथ दो वैगन पटरी से उतर गए. चालक और गार्ड ने मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी. मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में ट्रेन डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया है.