उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उम्भा पीड़ितों के लिये सरकर से भूमि की मांग - सोनभद्र गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उम्भा पीड़ितों के सरस्याओं समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से अनुरोध किया है.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 9, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों के विभिन्न समस्याओं और उभ्भा पीड़ितों को भूमि देने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव का कहना है कि सरकार उम्भा के सभी परिवार को बंदूक का लाइलेंस दे ताकि लोग अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.

राष्ट्रीय सचिव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया प्रदर्शन-
जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विश्व आदिवासी दिवस पर नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. आदिवासी नेताओं का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1994 में 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का घोषणा की थी. लेकिन, 15 करोड़ आदिवासी जनसंख्या होने के बाद भी भारत शासन स्तर पर आदिवासी दिवस मनाने का काम नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें :-
विश्व आदिवासी दिवस: 'प्रकृति के रक्षक' आदिवासियों से लेनी चाहिए सीख, दहेज लेने को समझते हैं पाप

यह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पीड़ित परिवार की मांग है कि उभ्भा गांव के आदिवासियों को उनकी भूमि का भौमिक अधिकार दिया जाये अन्यथा पीड़ित परिवार सरकार की मदद की गई धनराशी वापस कर देगी. जिस जमीन के लिए 10 आदिवासियों की जान गई है वह उनके नाम होनी चाहिए.
-हंसराज धुर्वे, राष्ट्रीय सचिव, गोडवाना गंणतंत्र पार्टी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details