सोनभद्र: अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों के विभिन्न समस्याओं और उभ्भा पीड़ितों को भूमि देने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव का कहना है कि सरकार उम्भा के सभी परिवार को बंदूक का लाइलेंस दे ताकि लोग अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया प्रदर्शन-
जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विश्व आदिवासी दिवस पर नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. आदिवासी नेताओं का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1994 में 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का घोषणा की थी. लेकिन, 15 करोड़ आदिवासी जनसंख्या होने के बाद भी भारत शासन स्तर पर आदिवासी दिवस मनाने का काम नहीं कर रही है.